मंत्री मंडल विस्तार के बीच, प्रदेश नेतृत्व बदलने की कवायद शुरू?
भोपाल:- मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद मंत्री मण्डल विस्तार को लेकर दिल्ली में चल रही अटकलों पर विराम लगने ही बाला था, कि अचानक किसकी नजर लग गई। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में मंत्री मण्डल विस्तार के बाद पार्टी के अंदर चल रहे आपसी मनमुटाव को खत्म करने के प्रयासों पर पानी फिरता देख पार्टी नेतृत्व नाखुश नजर आ रहा है। शायद यही वजह है कि अचानक से प्रदेश के ग्रह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दिल्ली तलब कर लिया है। वैसे आज मिश्रा जी का ग्वालियर दौरा तय था। अचानक से इस प्रकार दिल्ली तलब करना तमाम सारे अनसुलझे सवालों को जन्म देता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शायद शिवराज सिंह चौहान के मंत्री मण्डल विस्तार की सूची में शामिल उनके पसंदीदा कुछ नए मंत्रियों के नामों को बहार का रास्ता दिखा दिया गया है? साथ ही पार्टी नेतृत्व प्रदेश की कमान बदलने के विकल्प पर भी विचार कर सकती है?