अस्पताल संचालक एवं पैथोलॉजिस्ट पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज।
ग्वालियर:- लगभग एक साल पहले बोस्टन अस्पताल में हुई महिला मरीज की मौत के मामले में आज पुलिस ने अस्पताल संचालक एवं पैथोलॉजिस्ट पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इसी मामले में दो दिन पहले जांच के बाद स्वास्थ विभाग ने अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया है।
गौरतलब है कि विगत वर्ष में त्यागी नगर मुरार निवासी श्याम बली कुशवाह ने अपनी पत्नी मुन्नी को कंधे में दर्द होने पर इलाज के लिए बोस्टन अस्पताल में दिखाया था।जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें भर्ती कर लिया दो दिन उपचार के बाद मुन्नी देवी की हालत बिगड़ी तो डॉक्टर ने उन्हें रैफर कर दिया था। कुशवाह अपनी पत्नी को लेकर बिरला अस्पताल पहुंचे यहां पर उसकी हालत में सुधार ना होने पर डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया। लेकिन जब वे मुन्नी को दिल्ली लेकर जा रहे थे, दिल्ली पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया था। ऐसा नहीं है कि इसकी शिकायत उन्होंने नहीं की हो, परन्तु स्वास्थ विभाग तो कछुए की चाल की तरह जांच जारी रखें हुए था। लेकिन पुलिस ने अस्पताल में जाकर जांच परख की तब सच्चाई सामने आने लगी, आनन फानन में स्वास्थ विभाग ने जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत की। तब कहीं जाकर कार्यवाही को अंजाम दिया गया।