a
Copyright Hindustan Media Diary
प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृस्टि से कलेक्टर ने किए पदस्थापना आदेश!-जहां में खड़ा हूं वहां आप भी हो सकते है :- मुख्यमंत्री डॉ यादव-ई-लोकिंग सिस्टम वाले टेंकरो की मदद से सरकारी रिफाइनरियो से लिया जायेगा डामर :- लोक निर्माण मंत्री-संगम केवल तीर्थ नहीं, बल्कि अध्यात्म, श्रद्धा और संस्कार का प्रतीक हैं :- राजेंद्र शुक्ल-10वीं एवं 12वीं की परीक्षा टाइम टेबल में संशोधन, देखें संशोधित समय सारणी?-विधुत चोरी के 808 प्रकरण दर्ज, 63 लाख से अधिक की बिलिंग, 18 लाख से अधिक की वसूली!-जिले में 3 अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-कार्यवाहक पुलिस निरिक्षकों के तबादले, एस पी ने जारी किए आदेश!-ग्वालियर की बेटी ने प्रदेश के साथ देश का भी नाम रोशन किया!-विश्व कप जीतने पर भारतीय पुरुष एवं महिला टीम को बधाई :- मुख्यमंत्री
Homeभोपालइलाज में लापरवाही अथवा चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सख्त कार्रवाई होगी:- मुख्यमंत्री

इलाज में लापरवाही अथवा चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सख्त कार्रवाई होगी:- मुख्यमंत्री

इलाज में लापरवाही अथवा चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सख्त कार्रवाई होगी:- मुख्यमंत्री

भोपाल:-  मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि कोविड अस्पतालों में वरिष्ठ चिकित्सक रोज वार्डों में जाएं तथा मरीजों को सर्वोत्तम इलाज दें। इलाज में थोड़ी भी लापरवाही अथवा चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा सख्त कार्रवाई होगी। हमीदिया अस्पताल को कोरोना के इलाज में आदर्श अस्पताल की भूमिका निभाना चाहिए और वहां मृत्यु दर न्यनतम करने का प्रयास किया जाए। श्री चौहान ने एसीएस हैल्थ को निर्देश दिए कि उन्हें हमीदिया में इलाज की रोज रिपोर्ट दें। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में आने-जाने के लिए अब ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी। राज्य से बाहर आने-जाने के लिए ई-पास लिए जा सकेंगे। मुख्य सचिव श्री बैंस ने बताया कि ये ई-पास ऑटो जनरेटेड होंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव श्री एस.एन. मिश्रा, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री संजय शुक्ला आदि उपस्थित थे।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment