ई-टिकिटधारी को मय ड्रायवर के वाहन से जाने हेतु अनुमति दी जायेगी।
ग्वालियर:- कोविड-19 के लॉकडाउन अवधि में रेल मंत्रालय द्वारा आंशिक रूप से रेल सेवायें प्रारंभ की गई हैं। रेल सेवाओं में ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज न होने के कारण ग्वालियर जिले के यात्रियों को अन्य राज्यों में जाने हेतु आगरा एवं झाँसी रेलवे स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करनी पड़ रही है। यात्रियों के रेलवे ई-टिकिट को ही यात्रा का पास माने जाने के निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। झांसी एवं आगरा स्टेशन पहुँचते समय यात्रियों को रास्ते में आ रही दिक्कतों के संबंध में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आवश्यक व्यवस्था करते हुए आदेश जारी किए हैं।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने एक आदेश जारी कर कलेक्ट्रेट कार्यालय के पूछताछ केन्द्र विण्डों पर एक काउण्टर स्थापित किया है, उस काउण्टर के माध्यम से यात्रा करने वाले ई-टिकिटधारी को एक वाहन एवं वाहन मय ड्रायवर के जाने हेतु ऑफलाइन अनुमति प्रदान की जायेगी। कलेक्टर ने इस कार्य के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव खेमरिया को अधिकृत किया है। उन्होंने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि रेल से यात्रा करने वाले यात्री को ई-टिकिट होने पर एक गाड़ी मय ड्रायवर के ऑफलाइन अनुमति प्रदान की जा सकेगी।