ग्वालियर में एक और कोरोना संदिग्ध, प्रशासन जांच में जुटा।
ग्वालियर:- कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहा है, परन्तु ऐसा क्या है कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियो की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। जानकारों की मानें तो यह संक्रमित व्यक्ति ग्वालियर में निषेधाज्ञा लागू होने के बाद भी जिले में प्रवेश कैसे कर लेते हैं। यह जिले की सीमा पर तैनात प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है।
कम्पू थाना प्रभारी विनय शर्मा के अनुसार अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक प्रसुता और उसके परिवार की जांच कराई जा रही है। यह महिला भी कुछ दिन पहले ही जयपुर से ग्वालियर आई है। अब सवाल यह उठता है कि उक्त महिला सीमाएं लांघ कर ग्वालियर कैसे पहूंची?
गौरतलब है कि प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोनावायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए प्रयासरत हैं। देखा जाए तो अभी तक जितने भी लोग कोरोना संक्रमित मिलें हैं वे सब जिले के बाहर से आए हुए हैं। अपवाद स्वरूप एक-दो व्यक्ति जिले के हो सकते हैं।