यह क्या भाई, तस्वीर तो कुछ और ही बयां कर रही है?
ग्वालियर:- कोरोना महामारी से बचाव के लिए शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय ग्वालियर की 10 टीमों के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देकर लोगों की शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता आयुर्वेद औषधि के रूप में त्रिकुट चूर्ण गुडूची घनवटी के रूप में प्रदाय की जा रही है।
जबकि तस्वीर कुछ और बयां कर रही है, क्योंकि तस्वीर में नजर आ रही महिला को औषधि तो दी जा रही है, परन्तु जिस दरवाजे पर महिला बैठी हुई है उस दरवाजे पर ताला लगा हुआ है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि यह महज एक दिखावा मात्र है। दोनों ही तस्वीरों में ऐसा नहीं लग रहा है कि वास्तविकता में यह औषधि उन घरों में निवासरत निवासीगण को प्रदाय की जा रही है।
ऐसा लग रहा है जैसे कि सिर्फ और सिर्फ फोटो सेशन के लिए उन्हें वहां बैठाया गया है। बहरहाल सच्चाई तो भविष्य की गर्त में दफन हैं।