a
Copyright Hindustan Media Diary
निजी नर्सिंग होम की मनमानी पर लगेगी रोक, प्रदर्शित करनी होगी रेट लिस्ट:- आयुक्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा-वार्ड स्वास्थ्य अधिकारी निलंबित, 3 को कारण बताओ नोटिस!-"तानसेन संगीत समारोह" 15 से 19 दिसम्बर तक!-मुख्यमंत्री की यात्रा निवेश का नया युग शुरू करेगी :- उपमुख्यमंत्री-IAS एवं IPS आधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी!-कलेक्टर ने रासुका लगाकर तीन महीने के लिए जेल भेजनें के आदेश!-जर्मन की कम्पनी करेगी मध्यप्रदेश में 100करोड़ का निवेश, सेकड़ो युवाओं को मिलेगा रोजगार!-अपने पूर्व आदेश को निरस्त कर किया नयसंचालनालय स्वास्थ सेवाएं ने!-17 किसानों पर अर्थदण्ड, कलेक्टर के निर्देश के बाद भी जलाई पराली!-मंत्रालय में शासकीय सेवकों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलग्वालियरआखिर मामा ने निभाया अपना फर्ज;- मुख्यमंत्री ही नहीं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का भी तहे दिल से आभार व्यक्त कर दिया शुभाशीष।

आखिर मामा ने निभाया अपना फर्ज;- मुख्यमंत्री ही नहीं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का भी तहे दिल से आभार व्यक्त कर दिया शुभाशीष।

आखिर मामा ने निभाया अपना फर्ज;- मुख्यमंत्री ही नहीं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का भी तहे दिल से आभार व्यक्त कर दिया शुभाशीष।

ग्वालियर:-  मध्य प्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री सहित जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित प्रदेश सरकार के आला अधिकारियों का उन अभिभावकों ने हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हुए शुभ आशीष वचन में कहा कि हमारे बच्चे हमसे दूर थे। चाहे वह अपने भविष्य को बनाने के लिए अन्य प्रदेशों में कोचिंग क्लास हेतु गए थे, परंतु महामारी के प्रकोप के आ जाने से वे वहीं के वहीं फंसे रह गए, लेकिन धन्य है प्रदेश सरकार के मुखिया एवं जिला प्रशासन जिन्होंने उन दुखियारी माओं की फरियाद सुनी और उनकी संतान को उनसे मिला दिया।

गौरतलब है कि विगत दिनों प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने कोटा में फंसे हजारों छात्रों को तकरीबन 150 बसें भेज कर वापस बुलाकर उन माताओं बहनों को उनके विछड़े बच्चों से, बहनों को भाइयों से मिलाकर एक सराहनीय कार्य को अंजाम दिया। जिसमें उन माताओं बहनों के कलेजे को ठंडक प्रदान की। वहीं माताओं बहनों ने इस पुनीत कार्य में सहयोगी रहे सभी अधिकारियों कर्मचारियों सहित ड्राइवर एवं वाहन स्वामियों तक को सैकड़ों दुआएं दी।

वहीं दूसरी ओर कुछ एक अभिभावकों ने मार्मिक अपील करते हुए कहा है कि जिस तरह शिवराज सरकार ने कोटा में फंसे छात्र छात्राओं को अपने परिजनों से मिला कर पुण्य कार्य किया है, वैसे ही हमारे बच्चों को दिल्ली से ग्वालियर लाकर हमें और हमारे परिवार को संजीवनी बूटी प्रदान करने की कृपा करें। जिससे कि हमारे परिवार के बीच चल रही अजीबोगरीब स्थिति से निजात मिल सके। अतः एक बार फिर से शिवराज सरकार शिवराज मामा से अपील है कि कोटा में फंसे बच्चों को जिस तरह अपने मां-बाप से मिलाया है उसी तरह दिल्ली में फंसे भांजे भांजीयो को अपने मां बाप से मिला कर कृतार्थ करने का कष्ट करेंगे।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment