कंट्रोल पर मिलने वाले आटे की मात्रा की जांच के आदेश।
ग्वालियर:- उचित मूल्य की दुकान से गरीबों को मिलने वाले गेहूँ के आटे के पैकेटों में कम मात्रा निकलने की सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायत को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से नगर में उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से गरीबों को मिलने वाले गेहूँ के आटे के पैकेटों में कम मात्रा निकलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। यह जांच अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर श्री विनोद भार्गव द्वारा की जायेगी। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।