a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलचार पत्रकारों को आईसोलेट करने की प्रशासन द्वारा मुहैया कराई सुविधा।

चार पत्रकारों को आईसोलेट करने की प्रशासन द्वारा मुहैया कराई सुविधा।

चार पत्रकारों को आईसोलेट करने की प्रशासन द्वारा मुहैया कराई सुविधा।

श्योपुर:- चंबल संभाग के श्योपुर जिले में कोरोना वायरस के पॉजीटिव मरीज रासिद खान का उपचार जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में भर्ती कराया गया है। इसके पूर्व श्योपुर जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान चिकित्सक एवं स्टॉफ के संपर्क के आयें श्योपुर के 04 पत्रकारों को होटल जयश्री पैलेस श्योपुर में आईसोलेट करने की सुविधा जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की गई है।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना वायरस के पॉजीटिव मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में मेडिकल स्टॉफ के संपर्क में आयें श्योपुर के बंसल न्यूज के ब्यूरो प्रमुख पत्रकार श्री अजय राठौर मो.न. 7049580475, इंडिया न्यूज के ब्यूरो प्रमुख पत्रकार श्री अनिल दुबे मो.न. 9139179837, आईबीसी24 के ब्यूरो प्रमुख पत्रकार श्री स्वदेश भारद्वाज मो.न. 9826222123 एवं न्यूज आई7 के ब्यूरो प्रमुख पत्रकार श्री रियाज अली मो.न. 9575720189 को जिला प्रशासन द्वारा होटल जयश्री पैलेस श्योपुर में बनाये गये आईसोलेशन सेंटर में  कोरेनटाईन करने की सुविधा दी गई है। उनको इस सेंटर में स्वास्थ्य परीक्षण, मास्क, सेनेटाईजर एवं हाथ धोने आदि  प्रदान किये गये है। साथ ही सीएमएचओ डॉ. एआर करोरिया द्वारा मेडिकल टीम के माध्यम से 04 पत्रकारों का प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण/जांच कराई जा रही है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment