“शिवराज” हो सकते हैं नए कलेक्टर?
ग्वालियर:- मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के फेर बदल का सिलसिला शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने एवं शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार के गठन के बाद पूर्व सरकार द्वारा पदस्थ किए गए अधिकारियों को बदलने एवं अपने विश्वनीय अफसरों को पोस्टिंग करने की कवायद शुरू कर दी गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी के तबादले के बाद कौशलेंद्र विक्रम सिंह को नया कलेक्टर बनाया गया था, परन्तु सत्ता परिवर्तन के साथ ही बदलाव की बयार की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। राजनेतिक गलियारों में चर्चा का विषय है कि ग्वालियर के नए कलेक्टर शिवराज सिंह चौहान के पसंदीदा शिवराज वर्मा हो सकतें हैं?