a
Copyright Hindustan Media Diary
अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त-स्वास्थ्य विभाग पर कलेक्टर की नाराजगी, डीएचओ एवं अकाउंटेंट को नोटिस के साथ सिविल सर्जन का प्रतिवेदन भोपाल भेजनें के निर्देश!
Homeअंचल25 इंसीडेंट कमाण्ड ऑफीसर बनाने के साथ-साथ डबरा, भितरवार, घाटीगांव एवं ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र के लिये भी ऑफीसर नियुक्त किए।

25 इंसीडेंट कमाण्ड ऑफीसर बनाने के साथ-साथ डबरा, भितरवार, घाटीगांव एवं ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र के लिये भी ऑफीसर नियुक्त किए।

25 इंसीडेंट कमाण्ड ऑफीसर बनाने के साथ-साथ डबरा, भितरवार, घाटीगांव एवं ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र के लिये भी ऑफीसर नियुक्त किए।

ग्वालियर:-  नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में किए जा रहे प्रयासों को और प्रभावी बनाने के लिये शहर में 25 इंसीडेंट कमाण्ड ऑफीसर बनाने के साथ-साथ डबरा, भितरवार, घाटीगांव एवं ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र के लिये भी इंसीडेंट कमाण्ड ऑफीसर नियुक्त किए हैं। इनके साथ ही पुलिस अधिकारी, नगर निगम के अधिकारी तथा चिकित्सकों को भी तैनात किया गया है।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी इंसीडेंट कमाण्ड ऑफीसरों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अपना ऑफिस स्थापित कर नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये सभी कार्रवाईयां अपने स्तर से करें। इसके लिये उनको सभी प्रकार की अनुमति प्रदान करने के साथ-साथ अधिकार भी प्रदान किए गए हैं। कार्यपालिक दण्डाधिकारी के रूप में भी उन्हें प्राप्त हुए अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के लिये जवाबदेह होंगे।

अधिकारियों की सूची इस प्रकार है –
क्र.
थाना
जोन में आने वार्ड
इंसीडेंट कमांडिंग ऑफीसर का नाम व मोबाइल नम्बर

1.
बहोड़ापुर
1,4,5
श्री प्रदीप तोमर एसडीएम 9425112082

2.
बहोड़ापुर
7,8,15
श्री प्रदीप तोमर एसडीएम 9425112082

3.
बहोड़ापुर
अ – 2,3
ब- 33,36
श्री रामनिवास सिकरवार अपर तहसीलदार 9340800197

4.
ग्वालियर
6,9,10
श्रीमती शारदा पाठक अपर तहसीलदार 9425123202

5.
हजीरा
11,13,14
कु. ज्यो‍ति जाटव नायब तहसीलदार 9685856942

6.
ग्वालियर
12,16,17
श्रीमती वंदना यादव नायब तहसीलदार 8965026512, 9111826512

7.
पड़ाव
31, 32
श्री अनिल बनवारिया एसडीएम 9425112874

8.
जनकगंज
34,42,43
श्री सी बी प्रसाद एसडीएम लश्कर 9425112082

9.
इंदरगंज
35,37,41
श्रीमती ममता शाक्य तहसीलदार 9340045916

10.
कोतवाली
44,46,50
श्री आर एन खरे तहसीलदार 9425143544

11.
जनकगंज
38,39
श्री फेरन सिंह धाकड़ नायब तहसीलदार 8103810441

12.
कोतवाली
40,49
श्रीमती प्रतिज्ञा शर्मा अपर तहसीलदार 7000683256

13.
माधौगंज
47,48,51,53
श्रीमती नीना गौर एसएलआर 9425700411

14.
कम्पू
52,54,55
श्रीमती योगिता वाजपेयी नायब तहसीलदार 7000699143

15.
मुरार
महाराजपुरा
अ – 19,25
ब – 18
श्री महेश कुशवाह नायब तहसीलदार 9425777731

16.
मुरार
20,26,27
श्री आर के पाण्डेय संयुक्त कलेक्टर 8435092161

17.
गोला का मंदिर
21,22,23
श्री नरेशचंद गुप्ता तहसीलदार 7747005270

18.
इंदरगंज
45, 56
श्रीमती शिवानी पाण्डेय तहसीलदार 9752006778

19.
ठाठीपुर
24,28,30
श्री रघुनंदन तिवारी एसएलआर 9827083675

20.
पड़ाव
57,58,59
श्रीमती शिवानी पाण्डेय तहसीलदार सिटी सेंटर 9752006778

21.
विश्वविद्यालय
29,60
श्री अनिल बनवारिया एसडीएम 9425112874

22.
मुरार
61,62
श्रीमती भूमिजा सक्सेना अपर तहसीलदार 9425187254

23.
पुरानी छावनी
63,64
श्री धीरेन्द्र गुप्ता नायब तहसीलदार 8839446200

24.
गिरवाई
65
श्रीमती ममता शाक्य तहसीलदार 9340045916

25.
आंतरी
66
श्री अनिल राघव तहसीलदार 9754517106

26.
डबरा सिटी
डबरा देहात

श्रीमती जयति सिंह एसडीएम डबरा 9766514430

27.
पिछोर

श्री आनंद गोस्वामी नायब तहसीलदार पिछोर 8223881581

28.
गिजौर्रा

श्रीमती पूजा मावई नायब तहसीलदार 9074887375

29.
बिलौआ

श्री नवनीत शर्मा तहसीलदार डबरा 8770827104

30.
भितरवार

श्री के के सिंह गौर एसडीएम भितरवार 9977522299

31.
बेलगढ़ा

श्री कुलदीप दुबे नायब तहसीलदार भितरवार 8964973309

32.
करहिया

श्री कमल सिंह कोली नायब तहसीलदार भितरवार 9893251465

33.
चीनौर

श्री शिवदयाल धाकड़ नायब तहसीलदार 9425196372

34.
आंतरी

श्री अनिल राघव तहसीलदार 9754517106

35.
पनिहार

श्री एस आर वर्मा तहसीलदार घाटीगांव 9425791351

36.
भंवरपुरा आरोन

श्री एस आर वर्मा तहसीलदार घाटीगांव 9425791351

37.
मोहना, घाटीगांव

श्री विश्राम सिंह बघेल नायब तहसीलदार 8109449088

38.
बेंहट

श्रीमती पुष्पा पुषाम एसडीएम 9425309123

39.
हस्तिनापुर

श्रीमती मधुलिका सिंह तोमर नायब तहसीलदार 9165668972

उटीला क्षेत्र की राजस्व एवं थाना सीमांतर्गत श्रीमती काजल दीक्षित एसएलआर कार्यालय भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर मोबा. 797487629, 9926979809 को इंसीडेंट कमाण्डर नियुक्त किया गया है। इनके साथ थाना प्रभारी थाना उटीला श्री संतोष यादव मोबा. 9425122679, सीईओ जनपद श्री शैलेन्द्र यादव जनपद मुरार मोबा. 7047567312 रहेंगे। साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में डॉ. दिनेश राजपूत मोबा. 7587570392 डॉ. दीप्ती तोमर, जिनकी ड्यूटी वार्ड 61,62 में भी लगाई गई है। अपने पूर्व दायित्व के साथ-साथ संपादित करेंगीं।
कन्टोन्मेंट एरिया स्थित 01 लगायत 7 वार्डों में श्री आर के पाण्डे संयुक्त कलेक्टर ग्वालियर मोबा. 8435092161 को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है। इनके साथ ले.कर्नल विशालपुरी मोबा. 9882200507, कर्नल राकेश थापा मोबा. 9988386062 एवं थाना प्रभारी थाना मुरार श्री अमित भदौरिया रहेंगे।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment