a
Copyright Hindustan Media Diary
अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त-स्वास्थ्य विभाग पर कलेक्टर की नाराजगी, डीएचओ एवं अकाउंटेंट को नोटिस के साथ सिविल सर्जन का प्रतिवेदन भोपाल भेजनें के निर्देश!
Homeअंचलसफाई, पानी, सीवर एवं विद्युत के संबंध में प्राप्त शिकायतों का तत्परता से निराकरण सुनिश्चित किया जाए:- संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा

सफाई, पानी, सीवर एवं विद्युत के संबंध में प्राप्त शिकायतों का तत्परता से निराकरण सुनिश्चित किया जाए:- संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा

सफाई, पानी, सीवर एवं विद्युत के संबंध में प्राप्त शिकायतों का तत्परता से निराकरण सुनिश्चित किया जाए:- संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा

ग्वालियर:-  नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये किए जा रहे कार्यों में नगर निगम अमले की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। निगम के अधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। इस आपात की स्थिति में शहर की जो भी समस्यायें सामने आती हैं उनका निराकरण निगम का अमला तत्परता से करना सुनिश्चित करे। संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री एम बी ओझा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में नगर निगम अमले की बैठक लेकर उक्त निर्देश दिए। एम बी ओझा ने बैठक में निर्देशित किया कि जनता की जो भी शिकायतें सफाई, पानी, सीवर एवं विद्युत के संबंध में प्राप्त होती हैं उनका तत्परता से निराकरण सुनिश्चित किया जाए। निगम का अमला 24 घंटे अपना मोबाइल चालू रखे। सभी अधिकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी निराकरण अपने अधीनस्थ अमले से कराए। जिन शिकायतों का निराकरण शीघ्र नहीं हो सकता उनमें संबंधित को समय-सीमा बताकर आश्वस्त किया जाए। उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि सफाई कार्य में लगे अमले की मॉनीटरिंग सभी अपर आयुक्त अपने स्तर पर नियमित रूप से करें। इसके साथ ही सीवर समस्या का निराकरण भी निर्धारित समय में किया जाना चाहिए।
संभागीय आयुक्त श्री ओझा ने बैठक में पेयजल वितरण व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में निर्धारित समय पर और निर्धारित मात्रा में शुद्ध पेयजल का वितरण हो यह सुनिश्चित किया जाए। जिन क्षेत्रों में ट्यूबवेल के माध्यम से पानी का वितरण किया जा रहा है वहां पर ट्यूबवेल ठीक से संचालित हों, कहीं पर भी मोटर खराब होने की सूचना प्राप्त होती है तो 24 घंटे में मोटर बदलने का कार्य किया जाए। इसी प्रकार स्ट्रीट लाईट के संबंध में भी जो शिकायतें प्राप्त हों उसे तत्परता से निराकृत किया जाए।
नगर निगम के प्रभारी आयुक्त श्री अनूप कुमार सिंह ने भी निगम के सभी अधिकारियों को कहा है कि कोरोना वायरस के कारण शहर को लॉकडाउन किया गया है। ऐसे समय में निगम की सभी सेवायें बेहतर ढंग से लोगों तक पहुँचें, यह सुनिश्चित किया जाए। निगम के सभी अपर आयुक्त अपने-अपने क्षेत्र के सभी अधीनस्थ अधिकारियों के साथ नियमित चर्चा कर कार्यों की मॉनीटरिंग करें, लोगों को समय पर निगम की सेवायें उपलब्ध हों यह सुनिश्चित किया जाए।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment