स्मार्ट सिटी ग्वालियर कोरोना से लडने में निभाएंगी अहम भूमिका, कंट्रोल कमांड सेन्टर में होगा कंट्रोल रूम।
ग्वालियर:- पूरे विश्व में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में ग्वालियर में स्मार्ट सिटी के मोती महल स्थित कमांड कंट्रोल सेंटर को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और ज़रूरी आपदा प्रबंधन करने बावत कंट्रोल सेंटर के रूप में उपयोग किया जाएगा। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा स्मार्ट सिटी सीईओ श्री महीप तेजस्वी को दिये गए।
स्मार्ट सिटी सीईओ श्री महीप तेजस्वी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट सिटी कोरोना वायरस की रोकथाम से जुड़े प्रयासों में अपनी भूमिका का निर्वाहन करेगा। कंट्रोल कमांड सेंटर से कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व इससे जुड़ी जानकारी इत्यादि के लिये कंट्रोल सेंटर के रूप में 17 मार्च से कार्य शुरू कर देगा।
श्री तेजस्वी ने बताया कि डबल्यू॰एच॰ओ॰ एवं भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जो भी अपडेट साझा किए जाएँगे उन्हें कंट्रोल कमांड सेंटर के द्वारा लाइव मॉनिटरिंग करते हुए ग्वालियर में भी कोरोना के प्रभाव को रोकने में प्रयोग किया जाएगा। इस केन्द्र में चिकित्सकों की विडीओ कोंफरेंसिंग का प्रावधान भी किया गया है तथा सीसीटीवी आदि माध्यमों द्वारा क्वॉरंटाइन केंद्रों की मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी। साथ ही ज़िला प्रशासन तथा ज़िला स्वास्थ्य विभाग व अन्य सम्बंधित विभागों का समनवय इस कंट्रोल कमांड सेंटर द्वारा किया जाएगा। इसके लिये 24 X 7 हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किये गये हैं जो निम्न प्रकार है – 0751 – 2646605, 2646606, 2646607 और 2646608. इस हेल्प्लायन के द्वारा नागरिक कोरोना से सम्बंधित ज़रूरी जानकारी, सूचना और सहायता हेतु कॉल कर सकते हैं।
इसके अलावा नागरिकों से जुड़ी परियोजनाओं में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित इंटर तथा इंट्रा सिटी बसों में डिसइंफ़ेक्टेंट का छिड़काव कर सेनिटाइज किया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्पर्श में आने वाले पोईंट को विशेष रूप से सेनिटाइज़ किया जा रहा है। साथ ही पब्लिक बाइक शेयरिंग में चलाई जा रही साइकिलों को भी नियमित रूप से सेनिटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी के डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से भी कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।