ढाई सौ मकान अतिक्रमण विरोधी मुहिम की चपेट में।
ग्वालियर:- सड़क चौड़ीकरण को लेकर विगत दिनों स्थानीय विधायक के साथ कलेक्टर अनुराग चौधरी एवं निगमायुक्त संदीप माकिन के द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद अब मुक्ति धाम से लेकर नदी पार टाल लगभग ढाई सौ मकानों पर लाल निशान लगा दिए गए हैं। वहीं मुक्तिधाम से लगे हुए आधा दर्जन अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला दिया गया है।
गौरतलब है कि उक्त सड़क को सौ फिट चौड़ा किया जायेगा। जोकि मेला रोड़ से मुरार थाने तक जाएगा।