आम नागरिकों से अपील, होली पर्व पर हरे भरे पेड़ ना काटे:- उमंग सिंघार
भोपाल:- वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने होली पर्व पर प्रदेशवासियों से हरे-भरे वृक्षों को न काटने की अपील की है। श्री सिंघार ने कहा है कि कई बार देखने में आता है कि लोग अति उत्साह में जीवित पेड़ों को नुकसान पहुँचाते हैं। यह हरकत पर्यावरण के लिये गंभीर क्षति है।
वन मंत्री ने आगह किया है होलिका दहन में गौ-काष्ठ का भी प्रयोग करें। लकड़ी का कम से कम उपयोग करें। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा होलिका दहन के पूर्व जगह-जगह अस्थायी डिपो बनाकर सूखी लकड़ी विक्रय की व्यवस्था की जायेगी।