a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeभोपाल5 हजार से अधिक नर्स, 722 मेडिकल ऑफीसर और 900 से अधिक डॉक्टर्स एवं 620 लैब टेक्नीशियन और 4 हजार सी.एच.ओ. के पदों पर होगी भर्ती।

5 हजार से अधिक नर्स, 722 मेडिकल ऑफीसर और 900 से अधिक डॉक्टर्स एवं 620 लैब टेक्नीशियन और 4 हजार सी.एच.ओ. के पदों पर होगी भर्ती।

5 हजार से अधिक नर्स, 722 मेडिकल ऑफीसर और 900 से अधिक डॉक्टर्स एवं 620 लैब टेक्नीशियन और 4 हजार सी.एच.ओ. के पदों पर होगी भर्ती।

भोपाल:- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये है कि पिछले 6 माह में निलंबित किये गये सभी डॉक्टर्स को बहाल करें और जनता की सेवा में लगाये। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स की भर्ती प्रक्रिया को तेज करें और 1700 से अधिक पदों के लिये डॉक्टर्स की भर्ती के लिये विज्ञापन जारी करें। मंत्री श्री सिलावट ने शिशु और मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिये क्षेत्र और जिला आधार पर कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिये। विभाग की 365 दिन की कार्य-योजना 10 दिन में बनाकर प्रस्तुत करने को भी कहा। श्री सिलावट ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये सभी अधिकारी शासकीय अस्पतालों का सप्ताह में एक बार अवश्य निरीक्षण करें। प्रदेश के सभी जिला, सिविल, प्राथमिक अस्पतालों की व्यवस्था संबंधी रिपोर्ट प्रति सप्ताह करें।

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों का निरन्तर दौरा करते रहें। मंत्रियों और विधायकों के पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करें। सिविल अस्पतालों के उन्नयन के लिये जो प्रस्ताव प्रक्रिया में हैं, उन पर भी कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

आयुक्त स्वास्थ्य श्री प्रतीक हजेला ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में स्वास्थ्य विभाग 5 हजार से अधिक नर्सों की भर्ती करेगा। इनमें से 2500 पद संविदा से भरे जायेंगे। पिछले वर्ष एक हजार से अधिक नर्सों की भर्ती की गई थी। इस वर्ष 722 मेडिकल ऑफीसर और 900 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर्स की भर्ती की जायेगी। साथ ही 620 लैब टेक्नीशियन और 4 हजार सी.एच.ओ. पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment