a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलग्वालियरसिंधिया कन्या विद्यालय में दो दिवसीय ‘ मिनिस्ट्री ऑफ सेंट्रल लाइब्रेरी डिपार्टमेंट नई दिल्ली द्वारा बुक फेयर ‘ का आयोजन किया गया।

सिंधिया कन्या विद्यालय में दो दिवसीय ‘ मिनिस्ट्री ऑफ सेंट्रल लाइब्रेरी डिपार्टमेंट नई दिल्ली द्वारा बुक फेयर ‘ का आयोजन किया गया।

सिंधिया कन्या विद्यालय में दो दिवसीय ‘ मिनिस्ट्री ऑफ सेंट्रल लाइब्रेरी डिपार्टमेंट नई दिल्ली द्वारा बुक फेयर ‘ का आयोजन किया गया।

ग्वालियर :- ग्वालियर के सिंधिया कन्या विद्यालय में पुस्तक मेले के कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा तथा उप प्राचार्या श्रीमती नैना ढिल्लन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सेंट्रल लाइब्रेरी
डिपार्टमेंट नई दिल्ली ने “रीडिंग इंडिया प्रोजेक्ट 2020″ के अंतर्गत एक”रीडिंग इवेंट” आयोजित किया। जिसमें उन्होंने देशभर के विभिन्न प्रांतों सेभिन्न-भिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों का चयन किया था। हर्ष का विषय है कि
इस वर्ष सिंधिया कन्या विद्यालय चयनित प्रतिष्ठित विद्यालयों में से एक है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में पढ़ने की प्रवृत्ति को विकसित करना था। इस पुस्तक मेले में लगभग 40 प्रकाशकों की 5000 शीर्षकों पर पुस्तकें उपलब्ध थीं। इस पुस्तक मेले में विद्यालय की कक्षा 6 से 12वीं तक की छात्राओं तथा विद्यालय की शिक्षिकाओं और शिक्षकों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर “मिनिस्ट्री ऑफ सेंट्रल डिपार्टमेंट” नई दिल्ली के द्वारा सिंधिया कन्या विद्यालय को 15,000 की पुस्तकें विद्यालय पुस्तकालय हेतु उपहार स्वरूप भेंट की गई।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment