a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeभोपाल30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे 2 मिनिट का मौन।

30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे 2 मिनिट का मौन।

30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे 2 मिनिट का मौन।

भोपाल:- शहीद दिवस 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस और शहीदों की स्मृति में प्रदेश में पूर्वाह्न 11 बजे 2 मिनिट का मौन रखकर देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बारे में मंत्रालय के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों, शासन के समस्त विभाग प्रमुखों, प्रदेश के सभी संभागायुक्तों एवं कलेक्टर्स को पत्र द्वारा सूचित किया है।मंत्रालय के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को 30 जनवरी को पूर्वाह्न 10.50 बजे मंत्रालय के गेट क्रमांक-01 के समक्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों में निर्धारित समय पर मौन धारण किये जाने तथा उस दौरान सभी कार्य एवं गतिविधियां रोके जाने के निर्देश दिए गए हैं।

दो मिनिट का मौन शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना व्यावहारिक रूप से सायरन बजाकर अथवा सेना की तोप दागकर दी जाएगी। आवाज सुनकर सभी व्यक्ति जहाँ खड़े हों, वहीं मौन धारण करेंगे। यथासंभव पूर्वान्ह 11 बजे के पहले एक स्थान पर आस-पास के सभी व्यक्ति एकत्रित होकर सामूहिक रूप से मौन धारण करेंगे। 

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment