a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeभोपाल“जब तक है सिलावट – नहीं होगी मिलावट,” :- ज्योतिरादित्य सिंधिया

“जब तक है सिलावट – नहीं होगी मिलावट,” :- ज्योतिरादित्य सिंधिया

“जब तक है सिलावट – नहीं होगी मिलावट,” :- ज्योतिरादित्य सिंधिया

भोपाल:-  पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुरेश पचोरी ने बच्चों को  पल्स  पोलियो की  दवाई पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर म.प्र.शासन के 6 कैबिनेट मंत्री   जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसी सिलावट ,श्रम मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, राजस्व और परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत,महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी,खाद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रधुम्न सिंह  तोमर,पूर्व मंत्री श्री रामनिवास रावत  आदि भी उपस्थित थे ।
पल्स पोलियो अभियान के लिए कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
कार्यक्रम स्थल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य और श्री सुरेश पचौरी के विशेष आथित्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अतिथियों ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर अपने हस्ताक्षर  कर अभियान में  समर्थन भी किए।इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान की दो बूंदे बच्चों के जीवन को स्वस्थ सुरक्षित और उज्जवल बनाती हैं5 वर्ष के प्रत्येक बच्चे को दो बूंद पोलियो ड्रॉप पिलाने से बच्चा पूर्णता पोलियो की बीमारी से दूर रहता है। श्री सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में शुद्ध के लिए युद्ध जैसा अभियान चलाया जा रहा है यह पूरे देश में एक मिसाल है इस अभियान ने देश में प्रदेश की छवि को अलग तरीके से प्रस्तुत किया है ।
श्री सिंधिया ने कहा कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में स्वास्थ्य मंत्री  सिलावट ने  जो मेहनत की उससे अब तो यह कहावत चरितार्थ होने लगी है कि “जब तक है सिलावट – नहीं होगी मिलावट,”  का यह वचन वाक्य हर जगह दिखाई देने लगा है।बेहतर स्वास्थ्य से बेहतर भविष्य की कामना संभव है जब खाद पदार्थों की शुद्धता रहेगी तो बीमारी  भी कम होगी और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान लगातार चलते रहना चाहिए।
पल्स पोलियो अभियान के संबंध में भी लगातार कार्य किया जा रहा है। हर वर्ष  5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियों की दवा अवश्य पिलाएं परिवार को जागृत करें आसपास कॉलोनी में कोई बच्चा इस अभियान में छूटने ना पाए।
लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग 3 दिनों में 1 करोड़ से अधिक बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलायेगा , इस अभियान को हमने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया है।
पोलियो की बीमारी से प्रदेश को पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है इस अभियान के बाद जो  बीमारी की कुछ भी संभावनाये  होगी उसको भी समाप्त कर दिया जाएगा।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment