a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलपुरानी आदतों को बदलना होगा, इसकी शुरूआत हम सबको करनी होगी:-सांसद श्री शेजवलकर

पुरानी आदतों को बदलना होगा, इसकी शुरूआत हम सबको करनी होगी:-सांसद श्री शेजवलकर

पुरानी आदतों को बदलना होगा, इसकी शुरूआत हम सबको करनी होगी:-सांसद श्री शेजवलकर

ग्वालियर:-  सहज तरीके से ग्रामवासियों को मूलभूत सुविधाओं के साथ ही राज्य एवं केन्द्र शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिले। क्षेत्र में प्रगति की संभावनायें प्रबल हैं। इसलिये जनपद पंचायत डबरा की ग्राम पंचायत सहोना को सांसद आदर्श ग्राम पंचायत का चयन किया गया है। ग्राम सहोना में ग्रामवासियों से रूबरू होते हुए सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने यह बात कही। आदर्श ग्राम  निर्माण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। विभागीय अधिकारियों के समन्वय के साथ ही सभी ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम का विकास संभव हो सकेगा।

सांसद श्री शेजवलकर ने कहा कि पुरानी आदतों को बदलना होता है। प्रधानमंत्री का स्वच्छता मिशन कार्यक्रम राष्ट्रीय आंदोलन बन गया है। ग्राम, शहर में स्वच्छता की चर्चा प्रत्येक जन चाहता है। शुरूआत हम सबको करनी होगी। संकल्प के साथ सभी गा्रमवासी ग्राम में हर गली, मोहल्ले में साफ-सफाई तथा जगह-जगह एकत्रित घूरे को हटाने में सहयोग प्रदान करें। आदर्श ग्राम के विकास के लिए सभी की सहमति एवं सुझाव की कार्ययोजना तैयार की जायेगी। व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले, यह ध्यान में रखा जाए। श्री शेजवलकर ने कहा कि आए दिन जल स्तर कम होता जा रहा है। भविष्य में पानी की समस्या विकराल न बने, इसके लिए पानी को सहेजकर रखना हमारी सबकी जिम्मेदारी है। दक्षिण प्रदेशों में पानी की रीसाइकिल करते हैं तथा पानी का उपयोग किया जाता है । ग्राम के बच्चों को स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही खेलकूद में महारथ होना चाहिए। खेल के क्षेत्र में अपार संभावनायें हैं। खिलाड़ी ग्राम में तैयार हो, इसके लिए खेल की सुविधाऐं उपलब्ध कराई जायेंगीं। जिससे बच्चों के बौद्धिक स्तर के साथ ही शारीरिक क्षमता में विकास होगा। ग्राम में योग प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ किया जायेगा। सामूहिकता की भावना में ग्रामवासियों के हित संभव हैं। बच्चे संस्कारवान हों, भाईचारा बढ़े, ऐसा सभी के सहयोग से आदर्श ग्राम स्थापित हो।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment