महिला एवं बाल विकास विभाग ने जारी किए सेवा समाप्ति के आदेश।
ग्वालियर:- महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी सहायिका अरूणा राठौर की विभाग से सेवा समाप्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि गत दिवस भ्रूण लिंग परीक्षण के लिए गर्भवती महिला को झांसी लेकर गई आंगनवाड़ी सहायिका अरूणा राठौर को पिंक सेल के द्वारा रंगे हाथों पकड़े जाने पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने वगैर अनुमति के कार्य पर अनुपस्थित रहने के कारण जानने हेतु जबाव प्रस्तुत करने को कहा था, अरूणा राठौर द्वारा दिया गया जबाव संतोषजनक नहीं पाया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी ने उनकी सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।