श्री शिवम वर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया।
ग्वालियर:- कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा के मार्गदर्शन में जिले की प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में क्रियान्वित मध्यान्ह भोजन योजना में कार्यरत कुल 2909 रसोईयों में से 2872 रसोईयों का दुर्घटना बीमा कराया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। एक वर्ष की अवधि के लिए कुल बीमित राशि 2 लाख रूपए के लिए बीमा की प्रीमियम राशि 12 रूपए प्रति रसोईया है, बीमा की प्रीमियम राशि का भुगतान संबंधित रसोईया से न लिया जाकर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री सुशील कुमार के सहयोग से कराया गया। शेष रसोईयों का बीमा भी कराया जा रहा है। बीमा होने से रसोईयां बहुत खुश हैं।
इसी क्रम में जिला पंचायत कार्यालय में रसोईयों द्वारा बीमा कराए जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा ने सभी रसोईयों से कहा कि आप लोगों के द्वारा विद्यालयों के बच्चों के लिए खाना तैयार कर खिलाया जाता है। आपके द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है और ये पुण्य का भी कार्य है। बच्चे देश का भविष्य हैं। इसके अतिरिक्त आप लोगों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जायेगा।