निर्भया को मिला इंसाफ, चारों दोषियों का जारी डेथ वारंट।
नई दिल्ली:- निर्भया कांड के चारों दोषियों के खिलाफ दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वॉरंट जारी कर दिया है। इसके साथ ही अब दोषी फांसी के फंदे के बेहद करीब पहुंच गए हैं। हालांकि अभी कुछ कानूनी विकल्प शेष बचे हुए हैं। यदि दोषी इनका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उन्हें 22 जनवरी को फांसी दे दी जाएगी, परन्तु यदि वे मर्सी पिटिशन दाखिल करते हैं तो इसके निपटारे तक डेथ वॉरंट होल्ड पर चला जाएगा।
जानकारों का कहना है कि डेथ वॉरंट जारी होने के बाद मर्सी पिटिशन और रिट का अधिकार बना हुआ है। कानूनी जानकार बताते हैं कि डेथ वॉरंट जारी होने के बाद भी मुजरिम चाहे तो मर्सी पिटिशन दाखिल कर सकता है। दरअसल इस मामले में सभी मुजरिमों ने अभी तक मर्सी पिटिशन दाखिल नहीं की है लिहाजा वह चाहें तो इस विकल्प का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।