सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत बन्द न कराने पर युवक की पिटाई।
श्योपुर:- प्रशासन के अधिकारी अब सुनवाई और कार्यवाही कर मारपीट पर उतारू हो गए है और ऐसा ही एक मामला आज विजयपुर के तहसील कार्यालय में देखने मिला है जहाँ आशु शर्मा नाम का युवक अपने दादा जी के फौती नामातंरण को लेकर तहसील कार्यालय में पहुंचा था लेकिन तहसीलदार अशोक गोबड़िया द्वारा युवक से एक शर्त रखी गई। तहसीलदार और आरआई ने युवक से एक मामले में लगी सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत बन्द करने को कहा लेकिन युवक ने हेल्प लाइन पर शिकायत बन्द करने से मना कर दिया जिसके बाद तहसील कार्यालय में पदस्थ आर.आई. राकेश वर्मा ने पकड़ लिया और तहसीलदार ने युवक के साथ मारपीट कर दी, साथ ही 30 मिनट तक युवक को तहसील के कमरे में ही बन्द रखा, तहसीलदार द्वारा पुलिस भी बुलाई और युवक को गिरफ्तार करवाकर थाने पहुंचाया, घटना के बाद युवक के समर्थन विजयपुर की कांग्रेस टीम तहसीलदार के विरोध में प्रदर्शन करने उतरे, और एसडीएम त्रिलोचन गौड़ को पूरे मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एसडीएम भी भिड़ गए और जमकर बहस हुई, काफी देर बहस के बाद एसडीएम ने ज्ञापन लिया और कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
श्योपुर के विजयपुर तहसील में तहसीलदार द्वारा दबंगाई और युवक की पिटाई का मामला गरमा गया है और तहसीलदार के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी रोड़ पर उतर आए है, इधर कांग्रेस कार्यकर्ताओ से भी एसडीएम गौड़ ने बहस की, जिसके बाद अब कांग्रेसियों ने तहसीलदार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की मांग की है