मोतीमहल परिसर से जिला कार्यालयों को कलेक्ट्रेट कार्यालय में शिफ्ट किया जाएगा:- एम बी ओझा
ग्वालियर:- मोतीमहल परिसर में संचालित जिला स्तरीय कार्यालयों को कलेक्ट्रेट कार्यालय भवन में शिफ्ट किया जाएगा। इसके साथ ही ऐसे संभागीय कार्यालय जिनके भवन बनकर तैयार हो गए हैं उन्हें नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा। संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने सोमवार को अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में यह निर्देश दिए हैं। संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने कहा कि मोतीमहल परिसर में संचालित सभी कार्यालयों में कितना स्टाफ है और कितने कक्ष आवंटित हैं, उसकी जानकारी भी आगामी अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में सभी कार्यालय प्रमुख प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि संभागीय स्तर के सभी कार्यालय प्रमुख यह भी जानकारी दें कि उनके विभाग के माध्यम से नए भवन निर्माणाधीन हैं अथवा प्रस्तावित हैं।
संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने – अपने कार्यालयों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। मोतीमहल परिसर के निरीक्षण के दौरान कई कार्यालयों के आस-पास गंदगी पाए जाने पर नगर निगम के माध्यम से अभियान चलाकर सम्पूर्ण परिसर में सफाई कराई गई है। भविष्य में सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके कार्यालयों के अंदर एवं बाहर भी स्वच्छता रहे। भविष्य में निरीक्षण के दौरान गंदगी पाए जाने पर संबंधित विभाग प्रमुख के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा ने क्षय रोग विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गत दिनों दो बार कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अधिकारी एवं स्टाफ नहीं पाया गया है। जिला अधिकारी सुनिश्चित करें कि सभी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालयीन समय में अपने कार्य पर उपस्थित रहें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जिला क्षय रोग अधिकारी अपना कार्यालय जिला स्तरीय कार्यालय में शिफ्ट करें।