अधिक फीस वसूल करने वाले अशासकीय स्कूलो पर कलेक्टर ने की बड़ी कार्यवाही।
सिवनी:- सिवनी जिले के प्राईवेट स्कूलों की मनमाने फीस वसूलने एवं गणवेश, शिक्षण सामग्री के नाम पर अतिरिक्त राशि लेने की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा जांच दल का गठन कर इन शिक्षण संस्थाओं की जाँच कराई गई। जिनमें जाँच के बाद शाला प्रबंधकों द्वारा मध्यप्रदेश शुल्क निर्धारण अधिनियम के विरूद्ध बिना जिलास्तरीय समिति की अनुमति के मनमाने तरीके से 10 प्रतिशत से अधिक शुल्क वृद्धि करने तथा प्रवेश आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र जैसे प्रकरणों में अधिक राशि वसूलना पाया गया। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कार्यवाही करते हुए निर्देशित किया कि शाला प्रबंधकों को भविष्य में ऐसी किसी भी प्रकार की अवैधानिक वसूली की पुनरावृत्ति होती है तो वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।