a
Copyright Hindustan Media Diary
अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त-स्वास्थ्य विभाग पर कलेक्टर की नाराजगी, डीएचओ एवं अकाउंटेंट को नोटिस के साथ सिविल सर्जन का प्रतिवेदन भोपाल भेजनें के निर्देश!
Homeअंचलग्वालियरकलेक्टर ने लगाया 2-2 लाख का जुर्माना।

कलेक्टर ने लगाया 2-2 लाख का जुर्माना।

कलेक्टर ने लगाया 2-2 लाख का जुर्माना।

ग्वालियर:-  कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी , पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन एवं नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने आज गुरुवार को प्रातः घने कोहरे के बीच हजीरा क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा मंगाराम बिस्किट फैक्ट्री के बाहर गंदगी पाए जाने पर उसके खिलाफ ₹2 लाख का जुर्माना करने की कार्यवाही की इसके साथी वही सामने ही एक मैकेनिक द्वारा गैरेज चलाया जा रहा है जिसमें उसने कई वाहन सड़क पर ही रख रखे हैं तथा गंदगी फैलाई जा रही है जिसके चलते उस पर भी ₹2 लाख का जुर्माना लगाया गया तथा वाहन जप्त करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान पर एक अव्यवस्थित पार्क को व्यवस्थित करने के निर्देश निगमायुक्त को दिए। इसके साथ ही मौके पर ही एक ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा रेत का परिवहन किया जा रहा था जिसे तत्काल जप्त कराकर संबंधित थाने में जमा कराया गया। इसके साथ ही गोले के मंदिर से मुरैना रोड पर जोधपुर मिष्ठान भंडार के पास संचालित हो रहे एक गैरेज संचालक द्वारा फुटपाथ पर ही 8 कंडम वाहन रख रखे थे जिन्हें जप्त कर गौशाला भिजवाया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री किशोर कन्याल एवं संबंधित एसडीएम व पुलिस अधिकारी सहित मुख्य समन्वयक अधिकारी श्री सुशील कटारे उपायुक्त श्री हसीन अख्तर श्री शिशिर श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

मोहिते गार्डन से जप्त किया रेत का भंडारण एवं तीन डंपर व अन्य वाहन

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक व निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान विनय नगर स्थित मोहिते गार्डन का निरीक्षण किया जहां पर भारी मात्रा में चंबल की रेत का भंडारण पाया गया। जिसके चलते कलेक्टर श्री चौधरी ने तत्काल खनिज अधिकारी को बुलाकर रेत के पूरे भंडारण को जप्त करने के निर्देश दिए साथ ही मौके पर ही खड़े तीन डंपर के साथ ही एक बिना नंबर की कार एवं मोटरसाइकिल भी जप्त कराई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कलारी संचालक पर लगाया एक लाख रुपए का जुर्माना

हजीरा क्षेत्र में कलारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलारी पर बड़ी मात्रा में प्लास्टिक की बोतल का पानी के पाउच बिखरे हुए पाए गए। जिसको लेकर कलारी संचालक पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया तथा कलारी पर रखे पाउच , बीड़ी, सिगरेट गुटखा आदि की होली जलवाई। इतना ही नहीं  वही रोड पर निकल रहे एक पानी पाउच के वाहन को रोककर उसे जप्त करने की कार्रवाई की।
निरीक्षण के दौरान हजीरा चौराहे पर बन रही एक बहुमंजिला इमारत को देखकर कलेक्टर श्री चौधरी ने इमारत की परमिशन की जांच करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए। साथ ही टाउन एंड कंट्री प्लानिंग को भी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

युवाओं ने लिया आई लव ग्वालियर का संकल्प

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन एवं नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन सहित अन्य अधिकारी हजीरा स्थित मनोरंजन आलय मैदान पर पहुंचे जहां बड़ी संख्या में युवा क्रिकेट सहित अन्य खेल खेल रहे थे जिसके चलते अधिकारियों ने युवाओं को एकत्र कर उन सभी को आई लव ग्वालियर की शपथ दिलाई तथा सभी से आग्रह किया कि वह स्वक्ष ग्वालियर में अपना सक्रिय योगदान दें l इसके साथ ही सभी अधिकारियों ने मैदान में उपस्थित सभी युवाओं के साथ फोटो भी खिंचाई।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment