तानसेन समारोह की गूँज न केवल मध्यप्रदेश में बल्कि पूरे राष्ट्र में हो:-प्रद्युम्न सिंह तोमर
ग्वालियर:- विश्व संगीत समागम “तानसेन समारोह-2019” की पूर्व संध्या पर पूर्वरंग “गमक” का आयोजन इंटक मैदान हजीरा पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गजल गायक तलत अजीज़ ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। तोमर ने कहा कि संगीत सम्राट तानसेन के कारण ग्वालियर की पहचान विश्व पटल पर है। तानसेन की संगीत साधना के कारण ही इतन वर्षों बाद भी ग्वालियर में तानसेन समारोह में तानसेन के संगीत की झनकार सुनाई देती है। उन्होंने कहा कि तानसेन समारोह को अगले वर्ष से और भव्यता के साथ आयोजित किया जायेगा। ग्वालियर तानसेन समारोह की गूँज न केवल मध्यप्रदेश में बल्कि पूरे राष्ट्र में हो, ऐसे प्रयास किए जायेंगे।
खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर वासियों को यह सौभाग्य मिला है कि तानसेन समारोह के माध्यम से हम देश और दुनिया में अपना नाम कमाने वाले बड़े-बड़े संगीतकारों को यहां पर सुन पाते हैं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि वह तानसेन समारोह में पधारे कलाकारों को सुनें और उनका हौसला अफजाई करें। मंत्री श्री तोमर ने इस मौके पर यह भी कहा कि तानसेन की नगरी ग्वालियर को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त रखने का दायित्व भी शहर के हर नागरिक का है। शहर के हर नागरिक को ग्वालियर को स्वच्छ बनाने की दिशा में अपना योगदान देना चाहिए।