a
Copyright Hindustan Media Diary
अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त-स्वास्थ्य विभाग पर कलेक्टर की नाराजगी, डीएचओ एवं अकाउंटेंट को नोटिस के साथ सिविल सर्जन का प्रतिवेदन भोपाल भेजनें के निर्देश!
Homeअंचलकार्य में रूचि न लेने वाले अधिकारियों को मिलेगा नोटिस:- कलेक्टर

कार्य में रूचि न लेने वाले अधिकारियों को मिलेगा नोटिस:- कलेक्टर

कार्य में रूचि न लेने वाले अधिकारियों को मिलेगा नोटिस:- कलेक्टर

ग्वालियर:-  कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने स्वच्छता अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किए गए जिला अधिकारी जो साफ-सफाई कार्य में रू‍चि नहीं ले रहे हैं तथा मॉर्निंग फोलोअप पर नहीं पहुँच रहे हैं उन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया जायेगा। कलेक्टर श्री चौधरी ने उक्त आशय के निर्देश सोमवार को आयोजित अन्तरविभागीय समन्व्य समिति की बैठक में दिए।  बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, एडीएम श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह सहित जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में विभागवार सीएम हैल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी जिनके द्वारा आवेदनों का निराकरण 20 प्रतिशत से कम किया गया है एवं निराकरण की प्रगति संतोषजनक नहीं है। उन अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भू-माफिया, रेत माफिया, शिक्षा एवं चिकित्सा माफिया तथा खाद्य पदार्थों में मिलावट के रूप में जो माफिया काम कर रहे हैं, उनके विरूद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके एवं नियमों के विरूद्ध बनाए गए बड़े होटल, चिकित्सालय, विद्यालय एवं महाविद्यालयों के भवन स्वामियों के विरूद्ध भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment