पुराना एसपी ऑफिस बनेगा स्मार्ट थाना :- कलेक्टर
ग्वालियर:- कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने आज शुक्रवार को प्रातः सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान छत्री बाजार स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया तथा सब्जी मंडी के बाहर एक व्यवस्थित पार्किंग बनाए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देश दिए की छत्री मंडी के पास बने पुराने एसपी ऑफिस को स्मार्ट सिटी योजना के माध्यम से स्मार्ट थाने के रूप में विकसित किया जाए , जिससे यहां व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों एवं यहां के निवासियों को सुरक्षा एवं सुविधा मिल सके। इसके साथ ही अच्युतानंदन व्यायामशाला स्थल को फूड मंडी के रूप में विकसित किया जाएगा l
निरीक्षण के दौरान थाने के समीप स्थित कलारी के आसपास गंदगी देख नाराजगी व्यक्त करते हुए दुकानदारों से ही गिलास, पन्नी, पानी के पाउच एवं अन्य कचरे को साफ कराया गया l नगर निगम के अधिकारियों को गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर जुर्माना करने के लिए निर्देश दिए गए l वही फल मंडी के व्यवसायियों को सड़क पर व्यवसाय ना करने तथा गंदगी न फैलाने की चेतावनी दी गई एवं समझाने के बाद भी नहीं मानने वाले दुकानदारों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए l