a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलकलेक्टर एवं एसपी ने किया शहर का भ्रमण।

कलेक्टर एवं एसपी ने किया शहर का भ्रमण।

कलेक्टर एवं एसपी ने किया शहर का भ्रमण।

ग्वालियर:-  शहर के व्यस्ततम मार्ग ऊँट पुल, गश्त का ताजिया, राम मंदिर, पाटनकर चौराहा एवं जीवाजीगंज के यातायात को व्यवस्थित करने तथा पार्किंग की व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने बुधवार को देर शाम क्षेत्र का भ्रमण किया और पार्किंग व्यवस्था के साथ-साथ यातायात को व्यवस्थित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने पाटनकर चौराहे पर खड़े होने वाले लोडिंग ऑटो स्टेण्ड को भी व्यवस्थित करने तथा पुराने पेट्रोल पम्प के स्थान का समतलीकरण कर पार्किंग व्यवस्थायें विकसित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुराने हाईकोर्ट से ऊँट पुल होते हुए दौलतगंज की ओर आने वाले यातायात तथा राम मंदिर से पुराने हाईकोर्ट की ओर जाने वाले यातायात को व्यवस्थित करने के संबंध में भी ट्रैफिक पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थायें करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने गश्त के ताजिया को यातायात की दृष्टि से और बेहतर करने के संबंध में भ्रमण कर आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। गश्त के ताजिया पर महाराज बाड़ा की ओर से आने वाले ट्रैफिक तथा नई सड़क से आने वाले ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के संबंध में यातायात प्रबंधन के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने राम मंदिर चौराहे पर भी यातायात को बेहतर करने की दृष्टि से आवश्यक डिवाइडर एवं बैरीकेटिंग के संबंध में पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। मुख्य मार्ग पर सड़क पर खड़े वाहनों को हटाने के निर्देश देते हुए सड़क के बाहर दुकानदारों द्वारा रखी गई सामग्री को भी अंदर रखने के निर्देश दिए। यातायात पुलिस द्वारा इस दौरान चार वाहनों पर चालान की कार्रवाई कर 6 वाहनों को जब्त कर पुलिस थाने भेजने की कार्रवाई की। सराफा शासकीय माध्यमिक विद्यालय के 100 मीटर की परिधि में सिगरेट, गुटखा, बीड़ी आदि विक्रय करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पाटनकर चौराहा, राममंदिर पर रामबाबू कचौड़ी की दुकान से दो घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए गए।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment