मध्यप्रदेश में खुलेंगे 5 नए मेडिकल कॉलेज।
भोपाल:- केन्द्र सरकार ने मध्य प्रदेश के 5 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए हैं। नए मेडिकल कॉलेज राजगढ़, नीमच, मंदसौर, मंडला एवं श्योपुर जिले में खोले जाएंगे। प्रत्येक कॉलेज कर 325 करोड रुपए का खर्चा आएगा। इसमें 60% रकम भारत सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी जबकि 40% राशि मध्यप्रदेश शासन की ओर से खर्च की जाएगी। अब सारा दारोमदार मध्यप्रदेश सरकार पर है। जितनी जल्दी जमीन और बजट आवंटन होगा उतना जल्दी काम शुरू हो जाएगा।