कलेक्टर ने दी जरुरतमंदों को आर्थिक सहायता।
ग्वालियर:- शासन की मंशा के अनुरूप प्रति मंगलवार को जन सामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु आयोजित होने वाली जन-सुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने आवेदकों की समस्याओं को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना और उनके निराकरण के संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जन-सुनवाई के दौरान उपस्थित हुए विभिन्न आवेदकों को गंभीर बीमारियों के उपचार हेतु आर्थिक सहायता राशि प्रदाय की। कैलाश नगर निवासी श्री देवेन्द्र सिंह पिता श्री नरेश सिंह को 5 हजार, करनल साहब की ड्योढ़ी निवासी श्री जहीर हुसैन पुत्र शब्बीर खान को 10 हजार, तारागंज लश्कर निवासी श्री विनोद केसरी पुत्र श्री प्यारेलाल को उनकी माँ के कैंसर के उपचार हेतु 2 हजार रूपए की आर्थिक सहायता रेडक्रॉस से प्रदाय की। जबकि गेंडेवाली सड़क निवासी श्रीमती नजमा पत्नी इशाक मोहम्मद को भी 2 हजार रूपए की आर्थिक सहायता रेडक्रॉस से प्रदान की गई। जिले में ऐसे गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों के लिए रेडक्रॉस के माध्यम से सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
जन-सुनवाई में विद्या विहार हायर सेकेण्ड्री स्कूल चार शहर का नाका के संचालक श्री कौशलेन्द्र सिंह चौहान ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री दीपक पाण्डेय के माध्यम से कलेक्टर को पत्र दिया कि सड़क दुर्घटना में श्रीमती कुमकुम झा पत्नी स्व. हरनारायण झा की मृत्यु हो जाने पर उनकी एक पुत्री वैष्णवी झा और पुत्र देवनारायण झा को वर्ष 2019-20 की पढ़ाई-लिखाई की जवाबदारी लेने का पत्र सौंपा।