a
Copyright Hindustan Media Diary
अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त-स्वास्थ्य विभाग पर कलेक्टर की नाराजगी, डीएचओ एवं अकाउंटेंट को नोटिस के साथ सिविल सर्जन का प्रतिवेदन भोपाल भेजनें के निर्देश!
Homeअंचलतीन शिक्षक सहित दो सचिवों को किया निलंबित, एक आंगनबाड़ी सहायिका की सेवाएं समाप्त।

तीन शिक्षक सहित दो सचिवों को किया निलंबित, एक आंगनबाड़ी सहायिका की सेवाएं समाप्त।

तीन शिक्षक सहित दो सचिवों को किया निलंबित, एक आंगनबाड़ी सहायिका की सेवाएं समाप्त।

ग्वालियर:-  ग्रामीण क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शालाओं का कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा ने बुधवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शासकीय कार्य में लापरवाही पाए जाने पर तीन शिक्षकों को निलंबित करने के साथ ही एक आंगनबाड़ी सहायिका को पद से पृथक करने तथा मध्यान्ह भोजन वितरण करने वाले समूह को हटाने की कार्रवाई मौके पर ही की गई।
निरीक्षण के दौरान संबल योजना के कार्डों का वितरण न करने पर सचिव एवं सहायक सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए । इसके साथ ही अनुपस्थित पाए गए दो पंचायत सचिवों को भी निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बुधवार को रायरू क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों और शालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिंह, डीपीसी श्री दीपक शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने निरीक्षण के दौरान शालाओं का निरीक्षण किया और बच्चों से भी चर्चा की। बिना अनुमति के स्कूल से अनुपस्थित पाए जाने पर तीन शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केन्द्र में भी बच्चों की न्यूनतम उपस्थिति देखकर कलेक्टर ने आंगनबाड़ी सहायिका को पद से पृथक करने तथा समय पर मध्यान्ह भोजन वितरण न पाए जाने पर संबंधित मध्यान्ह भोजन वितरण करने वाले समूह को हटाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सर्वप्रथम शासकीय प्राथमिक विद्यालय मोगियों का पुरा स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में 18 बच्चे उपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षकों से कहा कि जो बच्चे नियमित स्कूल नहीं आते हैं उनके अभिभावकों से मुलाकात कर चर्चा करें और बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए आग्रह करें। इसके पश्चात ग्राम वीलपुरा में उचित मूल्य की दुकान पर राशन लेने आई महिलाओं से चर्चा की तथा खाद्यान्न की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की।


कलेक्टर श्री चौधरी ने वीलपुरा स्कूल में निरीक्षण के दौरान कुल पदस्थ 4 शिक्षकों में से 3 शिक्षकों को अनुपस्थित पाया। अनुपस्थित शिक्षक श्रीमती निर्मला सिंह राजपूत, श्रीमती विमला राजपूत तथा श्री श्यामसुंदर पाठक को बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शासकीय माध्यमिक विद्यालय जिनावली की शिक्षक श्रीमती अनुसुईया दीक्षित को भी अनुपस्थित रहने पर निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं। शाला परिसर में स्वच्छता न पाए जाने पर शिक्षक श्री ओमप्रकाश को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा ने ग्राम पंचायत तिलघना का निरीक्षण करने के दौरान अनुपस्थित पाए गए पंचायत सचिव श्री लक्ष्मीनारायण बरेरा तथा ग्राम पंचायत निरावली के सचिव श्री बादाम सिंह को भी निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment