कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण।
ग्वालियर:- कलेक्टर अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ मंगलवार को 1000 बिस्तर के अस्पताल और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों ही स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस को उपलब्ध कराई जाने वाली जगह का अवलोकन किया। इसके साथ ही फायर सेफ्टी पार्किंग और निर्माण के संबंध में संबंधित एजेंसी के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ग्वालियर अंचल एवं आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा बनाए गए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों की ओपीडी प्रारंभ कर दी गई है और शीघ्र ही आने वाले समय में हॉस्पिटल को पूर्ण रूप से प्रारंभ कर दिया जाएगा । इस हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों तथा हॉस्पिटल स्टाफ की सुरक्षा की दृष्टि से यहां पुलिस चौकी बनाई जा रही है जिसका निरीक्षण आज मंगलवार को कलेक्टर अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने किया । इस अवसर पर एडीएम किशोर कन्याल , अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों के साथ ही पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
शिक्षण के दौरान कलेक्टर श्री चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री भसीन ने उस स्थान का अवलोकन किया जो सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराया गया है । इसके साथ ही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के भवन में फायर सेफ्टी एवं पार्किंग आदि की व्यवस्थाएं भी देखी तथा संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके उपरांत कलेक्टर श्री चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने पॉटरीज की भूमि पर बनाए जा रहे 1000 बिस्तर के अस्पताल का भी निरीक्षण किया जहां अभी निर्माण कार्य चल रहा है वहां भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चौकी का निर्माण किया जाएगा इसके लिए अधिकारियों द्वारा उस स्थान का अवलोकन किया गया तथा 1000 बिस्तर के अस्पताल परिसर में कहां पार्किंग बनेगी और फायर सेफ्टी सिस्टम कैसा होगा इस संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की । सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।