किसी भी स्थिति में सीवर का पानी सड़क पर नहीं फैलना चाहिए:- कलेक्टर अनुराग चौधरी
ग्वालियर:- सिटी सेंटर एलआईसी ऑफिस के सामने की सड़क पर सीवर का पानी फैलता देख कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने निगम के अधिकारियों से कहा कि शाम तक सीवर समस्या का निदान हो जाना चाहिए। अमृत परियोजना के तहत डाली जा रही सीवर लाइन से स्थायी समाधान होगा, लेकिन तात्कालिक समाधान के लिए निगम के अधिकारी तत्परता से कार्य कर समस्या से लोगों को निजात दिलायें। श्री चौधरी ने शुक्रवार को प्रात: शहर में स्वच्छता अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने निकले और उन्होंने सर्वप्रथम सिटी सेंटर क्षेत्र में सचिन तेंदुलकर मार्ग की ओर जाने वाली सड़क का अवलोकन किया। सड़क पर ही सीवर का पानी फैलता देख कलेक्टर ने अधिकारियों से पूछा कि सीवर का पानी क्यों फैल रहा है। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस सड़क पर अमृत परियोजना के तहत सीवर लाईन डालने का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि स्थाई समाधान के लिए अमृत परियोजना के तहत लाईन डालने का कार्य किया जाए, लेकिन तत्परता से सीवर समस्या के निदान के लिए समाधान किया जाए। किसी भी स्थिति में सीवर का पानी सड़क पर नहीं फैलना चाहिए।
कलेक्टर श्री चौधरी ने इसके पश्चात आयकर कार्यालय के सामने की सड़क का अवलोकन किया और सड़क पर गड्डे देखकर तत्काल पेंच रिपेयरिंग का कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कैलाश विहार कॉलोनी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर कचरा देखकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस क्षेत्र के जो भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं, जिनके द्वारा अपने प्रतिष्ठान का कचरा, कचरा गाड़ी में न डालकर सड़क पर फेंका जा रहा है, उन सबके विरूद्ध नोटिस देने के साथ-साथ जुर्माने की कार्रवाई भी की जाए।
कलेक्टर ने कैलाश विहार कॉलोनी के बगल में निवासरत गरीब बस्ती में भी साफ-सफाई के साथ तत्काल फॉकिंग कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियो को निर्देशित किया है कि शहर में शतप्रतिशत कचरा एकत्र कर डम्पिंग स्टेशन पर भेजा जाना सुनिश्चित किया जाए। जो व्यवसायिक प्रतिष्ठान कचरा सड़क पर फेंक रहे हैं उनके विरूद्ध कार्रवाई भी की जाए।