नागरिकों से अपील, सफाई अभियान में सभी के योगदान की जरूरत:-प्रद्युम्न सिंह तोमर
ग्वालियर:- प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा मंगलवार को वार्ड-9 अंतर्गत चार शहर नाका क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर उनके साथ कलेक्टर अनुराग चैधरी, एसपी नवनीत भसीन एवं निगमायुक्त संदीप माकिन ने भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने नागरिकों से अपील की कि सफाई अभियान में सभी के योगदान की जरूरत है। हम सबको मिलकर शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त शहर बनाना है और कहा कि सफाई अभियान के दौरान मिल रहा आपका सहयोग और सफाई के प्रति जागरूकता ग्वालियर की स्वच्छता अभियान में बडा योगदान है। अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि आप ठोस रणनीति बनाकर कार्य करें। प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर आज सुबह अपनी साइकिल से सफाई अभियान के लिए निकल पडे, वह वार्ड 9 के चार शहर का नाका पंहुचे। जहां उन्होंने हजीरा से चार शहर का नाका तक बनने वाली सड़क का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क का कार्य शीघ्र ही चालू कराया जाये। चार शहर का नाका स्थित नाले को देख मंत्री श्री तोमर ने नाला खुलवाकर चोक नाले से गंदगी निकाली तथा क्षेत्र के नागरिकों से अपील करते हुए कहा यह शहर आपका है इसको गंदा ना करें, नालियों में गोबर, पॉलीथिन ना डालें, इनसे नाले चोक हो जाते हैं, जिससे गंदगी फैलती है और हमारा वातावरण प्रदूषित होता है। हमारा उद्धेशय है कि ग्वालियर को स्वच्छ और स्वस्थ्य के साथ साथ प्रदूषण मुक्त ग्वालियर बनाना है।
प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर सफाई अभियान के दौरान जब रानी पुरा के कुशवाह मोहल्ला पंहुचे तो वहां सीवर चोक, नाली चोक, लाइट की केबल जमीन पर डली होने से और गंदगी से इतने नाराज हुए कि उन्होने कलेक्टर, एसपी, नगर निगम कमिशनर और बिजली विभाग के अधिकारियों को मोबाइल पर चर्चा कर उन्हें बुलाया और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि तीन दिन में सभी व्यवस्थायें दुरस्त कर दी जाएं, आज में सिर्फ सफाई अभियान पर निकला हूं, इसलिए किसी पर भी दोषारोपण नहीं करूंगा। इस पर निगमायुक्त श्री माकिन ने कहा कि 15 दिन में नई सीवर लाइन डाल दी जायेगी, साथ ही जहां जहां सीवर या गंदे पानी की समस्या है उनका सर्वे कराकर ठीक कर दिया जायेगा।