a
Copyright Hindustan Media Diary
अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त-स्वास्थ्य विभाग पर कलेक्टर की नाराजगी, डीएचओ एवं अकाउंटेंट को नोटिस के साथ सिविल सर्जन का प्रतिवेदन भोपाल भेजनें के निर्देश!
Homeअंचलग्वालियरहमारा उद्देश्य है कि शहर स्वच्छ, स्वस्थ्य और प्रदूषण मुक्त बने:-प्रद्युम्न सिंह तोमर

हमारा उद्देश्य है कि शहर स्वच्छ, स्वस्थ्य और प्रदूषण मुक्त बने:-प्रद्युम्न सिंह तोमर

हमारा उद्देश्य है कि शहर स्वच्छ, स्वस्थ्य और प्रदूषण मुक्त बने:-प्रद्युम्न सिंह तोमर

ग्वालियर:- प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर स्वच्छता दूत बन शहर के वार्डों में पंहुचकर दे रहे हैं स्वच्छता का संदेश। स्वच्छता के संदेश देते हुए मंत्री श्री तोमर आज 5वे दिन रविवार को निगम अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड 16 के न्यू कॉलोनी नम्बर-1 में पहुंचे जहां बह रहा नाला चौक होने पर मंत्री जी ने फावडा मंगाकर स्वयं ही 4 फीट गहरे नाले में उतर गये और नाला साफ करते हुए बोले कोई भी काम छोटा बडा नही होता हैं हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने आस पास के क्षेत्र और नालों को निगम के साथ खुद भी साफ करें।


प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर सुबह न्यू कॉलोनी नम्बर-1 रेशम मिल स्थित तिकोनिया पार्क पहुंचे, जहां घरों के पीछे बने चेम्बर चोक होने से घरों में पानी और सीवर बह रही थी, जिस पर मंत्री नाराज हुए और सीवर सेल प्रभारी को बुलाकर नाराजगी व्यक्त कर कहा कि दो दिन में नाला साफ हो जाए और क्षेत्रीय नागरिकों से अपील की कि आप नालियों में गोबर, पॉलीथिन व कचरा ना डालें। मंत्री श्री तोमर को क्षेत्रवासियों द्वारा बताया गया कि तिकोनिया पार्क के पास बना सार्वजनिक शौचालय अनुपयोगी है लेकिन इसके कारण क्षेत्र में गंदगी ज्यादा रहती है, इसलिए इसे वाचलनायल का स्वरूप दे दिया जाए, जिसको लेकर मंत्री श्री तोमर ने क्षेत्रवासियों के आग्रह पर उक्त शौचालय की जगह वाचनालय बनाने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए।
प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने न्यू कॉलोनी नम्बर-1 स्थित तिकोनिया पार्क का निरीक्षण कर उसमें फुब्बारा, लाइटिंग तथा सुंदर पेड़ लगाकर पार्क को हराभरा बनाए जाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया और क्षेत्रीय नागरिकों से कहा कि हमारे द्वारा यह वास्तविक सफाई अभियान चलाया जा रहा है, हम दिखावे के लिए सफाई अभियान नही कर रहे हैं हमारा उद्देश्य है कि शहर स्वच्छ, स्वस्थ्य और प्रदूषण मुक्त बने, जो कि आप सभी के सहयोग से ही सम्भव है। इसलिए सभी शहरवासियों से आग्रह है कि अपने अपने क्षेत्र में साफ सफाई रखें तथा शहर को साफ व स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment