शहर को नम्बर वन बनाना है तो सभी को मिलकर सफाई अभियान हिस्सा बनना होगा:- मंत्री श्री तोमर
ग्वालियर:- प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि स्वच्छता को प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे तभी हम शहर को स्वच्छता में नम्बर वन स्थान पर ला सकते हैं। इसके लिए नगर निगम के साथ मिलकर प्रत्येक वार्ड में हम सफाई अभियान चलायें। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि किसी की आलोचना करने से या सिर्फ सफाई अभियान से बदलाव नहीं आएगा अगर बदलाव आएगा तो हम सभी को अपने अपने स्तर पर इस अभियान को वास्तविक सफाई अभियान बनाना पड़ेगा।
प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर आज जेल रोड़ चैराहा से पुलिस लाइन तक चले सफाई अभियान में शामिल हुए। मंत्री श्री तोमर महाराजा भीम सिंह राणा की प्रतिमा की सफाई करते हुए बोले इस पर आकर्षक लाइटिंग की जाये साथ ही प्रतिमा स्थल की सफाई नियमित की जाये और चैराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें एवं कचरा डस्टबिन लगायें जिससे गंदगी रोड पर ना फेले। मंत्री श्री तोमर ने आमजन को सपथ दिलाई कि हम सभी सफाई का विशेष ध्यान रखेगें, कचरा कचरे दान में ही डालेगें, साफ सफाई के लिए हर व्यक्ति को जागृत करेगें।
चैराहे के पास से निकल रहे नाले को मंत्री श्री तोमर ने देखा तो वह कचरे और पत्थरों से नाला चैक था, इस पर उन्होने फावड़ा मंगा खुद ही नाला साफ करने लगे, और नाला के आस पास उंग आई घास, झाडियों को काटा व नाले को साफ करवाया। मंत्री श्री तोमर ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता हम सबको मिलकर शहर को नम्बर वन स्थान पर लाना है। उसके लिए हम सभी को मिलकर इस अभियान का हिस्सा बनना होगा। उनके कार्यकर्ताओं ने झाडू थामी और देखते ही देखते पूरा रोड एक दम साफ कर दिया।