a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलबच्चे हमारे देश की धरोहर हैं, इन्हें निरोग रखना हम सभी की जिम्मेदारी:- अनुराग चौधरी

बच्चे हमारे देश की धरोहर हैं, इन्हें निरोग रखना हम सभी की जिम्मेदारी:- अनुराग चौधरी

बच्चे हमारे देश की धरोहर हैं, इन्हें निरोग रखना हम सभी की जिम्मेदारी:- अनुराग चौधरी

ग्वालियर:-  मीजल्स को जड़ से कैसे खत्म करें, इसके लिए मीजल्स-रूबेला इलिमिनेशन कार्यशाला गत दिवस कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में होटल लैण्डमार्क एन एक्स सिटी सेंटर ग्वालियर में सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश की धरोहर हैं, इन्हें निरोग रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। हमें इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि मीजल्स का प्रकरण सामने आने पर मरीज की पूर्ण जानकारी रखें। उन्होंने ग्वालियर शहर का हैल्थ प्लान बनाने के भी निर्देश दिए। कार्यशाला में जेएएच के अधीक्षक डॉ. अशोक मिश्रा भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तरों पर भी आयोजित की जाएं। इन कार्यशालाओं में एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए। कार्यशाला के माध्यम से मीजल्स रोग के कारण, उसके लक्षण एवं बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में भी जानकारी दें।
उन्होंने कार्यशाला के माध्यम से कहा कि आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को इस बात की जानकारी होना चाहिए कि उसके गाँव में कितनी गर्भवती महिलाएं हैं। कितनी महिलाओं का प्रसव हुआ है और उन्हें जननी सुरक्षा योजना के 1400 रूपए की राशि भुगतान हुई है या नहीं ।
कार्यशाला को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मृदुल सक्सेना ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी की नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी है कि बच्चों को मीजल्स के दो टीके अवश्य लगवाएं।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment