मध्यप्रदेश स्थापना दिवस भव्य एवं गरिमा के अनुरूप हों।
ग्वालियर:- मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने एक नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों को जवाबदेही तय कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चौधरी ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के संबंध में राज्य शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रम आकर्षक, भव्य एवं गरिमा के अनुरूप हों। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस प्रदेश स्तर से लेकर विकासखण्ड स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाला समारोह एक नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे से एसएएफ ग्राउण्ड, कम्पू पर शुरू होगा। समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के संदेश का वाचन किया जायेगा।
कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ अनुसूचित जाति, जनजाति एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं को जूनियर आईआईटी एवं मेनिट की परीक्षा की तैयारियों के संबंध में कोचिंग देने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 नवम्बर को महिलाओं के कल्याण एवं उनके सशक्तिकरण हेतु कार्यक्रम संचालित किए जायेंगे। जबकि 3 नवम्बर को युवा एवं कृषकों के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने इसकी सभी तैयारियां शुरू करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।