सदभाव बिगाड़ने एवं अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें:- अनुराग चौधरी
ग्वालियर:- कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संयुक्त रूप से अपने क्षेत्र का भ्रमण करें। आपसी सदभाव बिगाड़ने वाले एवं अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई करें। कलेक्टर ने उक्त आशय के निर्देश गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशासनिक, पुलिस एवं जिला अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिए।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ मैदानी-कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दें कि वे अपने मुख्यालय पर रहकर ही अपना कार्य संपादित करें। श्री चौधरी ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को प्रत्येक गाँव का कम्युनिकेशन प्लान बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने स्तर पर शांति समितियों की बैठक आयोजित करें। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, टोल बैरियरों पर भी सीसीटीव्ही कैमरे क्रियाशील रहें। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह भी सुनिश्चित करें कि मकान मालिकों से उनके मकान में रहने वाले किराएदारों का भी सत्यापन कराया जाए। कलेक्टर ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी क्षेत्र में अंधेरा न रहे, प्रकाश की समुचित व्यवस्था रखी जाए। बल्क में खरीदी जाने वाली शराब के संबंध में भी शराब की दुकानों से जानकारी लें।
पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सूचना मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई करें। विस्फोटक पदार्थों के गोदामों का भी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करें। उन्होंने कहा कि समाज के सभ्रांत लोगों से निरंतर संपर्क में रहें। उन्होंने कहा कि अगर किसी घटना के संबंध में किसी भी अधिकारी को पूर्व सूचना प्राप्त होती है तो उसकी तत्काल जानकारी वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को दें। जिससे घटना होने से पहले ही उसको रोका जा सके।