अवैध रूप से रेत, गिट्टी एवं पत्थर का व्यवसाय करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी:- कलेक्टर
ग्वालियर:- जिले में अवैध रूप से रेत, गिट्टी एवं पत्थर का व्यवसाय करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। किसी को भी अवैध परिवहन एवं बिना रॉयल्टी के व्यवसाय नहीं करने दिया जायेगा। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने गुरूवार को बाल भवन में खनिज विभाग के ठेकेदारों एवं वाहन मालिकों की बैठक में यह निर्देश दिए हैं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एसडीएम श्री प्रदीप तोमर, श्री सी बी प्रसाद सहित परिवहन अधिकारी श्री एम पी सिंह, खनिज अधिकारी एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में कहा कि खनिज विभाग से संबंधित कार्य करने वाले वाहन मालिकों एवं ठेकेदारों की जो भी समस्यायें हैं उनके निदान हेतु दो सदस्यीय दल गठित किया जा रहा है। जिसमें तहसीलदार श्री आर एन खरे एवं माइनिंग इंस्पेक्टर श्री दीपक सक्सेना को रखा गया है। यह समिति सभी समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्रों का परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में स्पष्ट किया कि खनिज के संबंध में जो भी कार्रवाई जिला प्रशासन कर रहा है, वह निरंतर जारी रहेगी। किसी भी व्यक्ति को अवैध खनिज का कारोबार करने की इजाजत नहीं है। बिना अनुमति एवं बिना रॉयल्टी के वाहन पकड़े जाने पर जुर्माने की कार्रवाई के साथ-साथ जो भी वैधानिक कार्रवाई है वह की जायेगी। खनिज से संबंधित व्यवसाय करने वाले वाहन मालिकों एवं ठेकेदारों की जो समस्या है, उसके निदान के लिए भी प्रशासन पूर्ण गंभीरता से कार्रवाई करेगा।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में यह भी स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिन लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है वे सब लिखित में अपनी गलती स्वीकार करते हुए आवेदन प्रस्तुत करें, उनके आवेदनों पर विचार किया जायेगा।