a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलनगर निगम में संसाधनों की कमी नहीं आने दी जायेगी:-प्रद्युम्न सिंह तोमर

नगर निगम में संसाधनों की कमी नहीं आने दी जायेगी:-प्रद्युम्न सिंह तोमर

नगर निगम में संसाधनों की कमी नहीं आने दी जायेगी:-प्रद्युम्न सिंह तोमर

ग्वालियर:-  प्रदेश सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सुंदर, स्वच्छ एवं स्वस्थ्य ग्वालियर हो, ऐसा प्रयास हमें करना चाहिए। सुपर 66 अभियान सफाई के मामले में ग्वालियर की दशा बदल देगा। हम सभी की जिम्मेदारी होगी कि इस अभियान में नगर निगम का पूर्ण सहयोग कर ग्वालियर को सफाई में अव्वल लाना है।
प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने वार्ड 31 में सुपर 66 अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज अभियान की शुरूआत हुई है, और इस वार्ड में काफी कुछ बदला हुआ लग रहा है। इस अभियान का उद्देश्य ही है कि पहले वार्ड में साफ सफाई, पानी, रोड, स्ट्रीट लाइट, डिवाइडर, नाली साफ हो आदि जनहित की सुविधाओं का काम किया जाये फिर शिविर आयोजित किया जाये।

प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर शहर को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसी दिशा में वार्डों में अभियान चलाया जा रहा है। एक माह बाद फिर उन्हीं वार्डों का निरीक्षण किया जायेगा, जिन वार्डों में अभियान के दौरान कार्य किए जा रहे हैं। वार्ड में सफाई, पानी और रोड़ आदि काम संतोषजनक मिले तो क्षेत्रीय अधिकारी को 5100 रूपये एवं अन्य कर्मचारियों को 2100 रूपये देकर सम्मानित करूंगा। ग्वालियर नगर निगम में संसाधनों की कमी नहीं आने दी जायेगी। सफाई के लिए हम युद्ध स्तर पर कार्य करेगें तभी हम अव्वल स्थान पर आ सकते हैं और कहा कि तानसेन रोड़ को थीम रोड बनाया जायेगा।

निगमायुक्त श्री संदीप माकिन ने कहा कि नगर निगम सीमांतर्गत शहर के सभी 66 वार्डों में नागरिकों की विभिन्न समस्याओं के निरकारण एवं नगर निगम से संबंधित कार्यों के त्वरित निराकरण के लिए सुपर-66 अभियान चलाया चलाया जा रहा है। इस अभियान का मंत्री श्री तोमर की प्रेरणा से ही इसका शुभारंभ किया जा रहा है। नगर निगम लोगों के जन्म से लेकर मृत्यू तक का काम करता है और कहा कि हमने 9 बिन्दु चयनित किये हैं इन बिन्दुओं पर रात दिन काम करेगें फिर उस क्षेत्र मे कैम्प लगायेगें और वहां के पार्षद से प्रमाणित कॉपी लेगें की काम हुआ है कि नहीं तथा इस अभियान के माध्यम से हम खुद लोगों के घर-घर जायेगें अपना रिर्पोट कार्ड लेने।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment