इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में एक और नया खिलाड़ी
दिल्ली:- भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में एक और नया खिलाड़ी उतरने जा रहा है। घरेलु बाजार में अपने नए फ्लैगशिप मॉडल बेनलिग ओरा इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की तरफ से पेश किया जाने वाले ये हाई स्पीड मॉडल जिसकी ड्राइविंग रेंज भी ज्यादा होगी। कंपनी ने हरियाणा के मानेसर में अपने प्लांट में इस स्कूटर का उत्पादन शुरु कर दिया है।
इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने के बाद यह आपको 100 से 120 किलोमीटर तक का दूरी का सफर करा सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसके अलावा इसकी बैटरी को सामान्य घरेलु सॉकेट से महज 4 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है।