पंचायत में जल कर एवं स्वच्छता कर वसूली शतप्रतिशत कराए:- कलेक्टर
ग्वालियर:- ग्राम पंचायत क्षेत्र में शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हो तथा ग्रामीणजनों को योजनाओं का सुगमता से लाभ मिले। उचित प्रबंधन व्यवस्था के दृष्टिकोंण से कलेक्ट्रेट कार्यालय सभागार में प्रत्येक सोमवार को आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी द्वारा क्रमानुसार जनपद पंचायत क्षेत्र के सरपंच ग्राम पंचायत के साथ चर्चा करते हुए योजनाओं के क्रियान्व्यन में आ रही समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।
बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सभी सरपंचों से अपील की कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता के लिए ग्राम के पढ़े-लिखे युवक-युवतियों से शासकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पढ़ाए जाने के लिए प्रेरित करें। बैठक में लिंगानुपात पर भी चर्चा की गई। कुपोषण समाप्त करने के लिए अधिक प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार मिले। साथ ही पंचायत में जल कर एवं स्वच्छता कर वसूली शतप्रतिशत कराए जाने के निर्देश दिए। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न हो। ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत बनाई जाएं। ग्राम पंचायत क्षेत्रों में अधिक से अधिक तालाब निर्माण कराए जाएं। जल संरक्षण के कार्य कराए जाएं तथा ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।