जिला प्रशासन देगा आमजन को 35 रूपये किलो प्याज।
ग्वालियर:- खुले बाजारों में प्याज की कीमतों में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी को देखते हुए शासन द्वारा जारी निर्देशों में थोक व्यापारियों को 50 मैट्रिक टन एवं फुटकर व्यापारी पर 10 मैट्रिक टन की अधिकतम सीमा निर्धारित की गई है। ग्वालियर जिले में आम जनों को उचित मूल्य पर प्याज प्राप्त करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा 6 स्थानों पर प्याज विक्रय केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इन केन्द्रों पर आम जनता को 35 रूपए प्रतिकिलो की दर से अधिकतम 5 किलो प्याज प्रदाय की जायेगी।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री जादौन ने बताया कि ग्वालियर जिले में फालका बाजार, हजीरा, लक्ष्मीगंज मंडी, ग्राम अमरोल मेन रोड़, बस स्टेण्ड भितरवार तथा सब्जी मंडी डबरा में यह केन्द्र स्थापित किए गए हैं।