मध्यप्रदेश है टाईगर स्टेट:- उमंग सिंघार
भोपाल:- वन मंत्री उमंग सिंघार ने कहा है कि ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये इस वर्ष शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के 1 लाख 20 हजार विद्यार्थियों को वन क्षेत्रों में भ्रमण कराया जायेगा। श्री सिंघार आज वन विहार की विहार वीथिका में राज्य स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोग आज वनों से दूर होते जा रहे हैं। इसलिये ईको टूरिज्म को प्रोत्साहित करना जरूरी हो गया है। मंत्री श्री सिंघार ने कहा कि मध्यप्रदेश को टाईगर स्टेट घोषित किया गया है। अभी प्रदेश में 526 टाईगर हैं। इस संख्या में वृद्धि के लिये गुजरात सरकार से सहयोग का आग्रह किया गया है। सिंघार ने इस मौके पर लोगों को वनों और वन्य-प्राणियों के संरक्षण, सर्वधन और सुरक्षा की शपथ दिलाई और ग्रीन कलेण्डर का विमोचन किया।