समय-सीमा के पत्रों को पूरी गंभीरता के साथ लें:- कलेक्टर
ग्वालियर:- टीएल के पत्रों को गंभीरता से लें। टीएल के आवेदन पत्र का बारीकी से परीक्षण कर तथ्यों के साथ समय-सीमा में निराकरण की कार्रवाई कर, आवेदक को अवगत कराएं। ऐसे आवेदन पत्र जिसमें कार्यवाही किया जाना संभव नहीं है। उन आवेदनों में भी संबंधित आवेदक से चर्चा कर वस्तु स्थिति से अवगत कराएं।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने उक्त आशय के निर्देश सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, एडीएम श्री टीएन सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री महिप तेजस्वी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-सीमा के पत्रों को पूरी गंभीरता के साथ लें। ऐसे पत्र जिनका निराकरण समय-सीमा में किया गया है या किसी कारण से निराकरण संभव नहीं, जैसी भी स्थिति हो, आवेदकों को वस्तुस्थिति से अवगत कराएं।