a
Copyright Hindustan Media Diary
निजी नर्सिंग होम की मनमानी पर लगेगी रोक, प्रदर्शित करनी होगी रेट लिस्ट:- आयुक्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा-वार्ड स्वास्थ्य अधिकारी निलंबित, 3 को कारण बताओ नोटिस!-"तानसेन संगीत समारोह" 15 से 19 दिसम्बर तक!-मुख्यमंत्री की यात्रा निवेश का नया युग शुरू करेगी :- उपमुख्यमंत्री-IAS एवं IPS आधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी!-कलेक्टर ने रासुका लगाकर तीन महीने के लिए जेल भेजनें के आदेश!-जर्मन की कम्पनी करेगी मध्यप्रदेश में 100करोड़ का निवेश, सेकड़ो युवाओं को मिलेगा रोजगार!-अपने पूर्व आदेश को निरस्त कर किया नयसंचालनालय स्वास्थ सेवाएं ने!-17 किसानों पर अर्थदण्ड, कलेक्टर के निर्देश के बाद भी जलाई पराली!-मंत्रालय में शासकीय सेवकों के तबादले, देखें सूची?
Homeभोपालउच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिये गहन विचार

उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिये गहन विचार

उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिये गहन विचार

भोपाल:- राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने प्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के प्रयासों पर विशेष बल दिया है। श्री टंडन ने विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों और शिक्षक-छात्र कल्याण के प्रयासों की निरंतर मानीटरिंग करने के निर्देश दिये हैं। इसी तारतम्य में 30 सितम्बर को राजभवन में राज्य-स्तरीय समन्वय समिति की 97वीं बैठक आयोजित की जा रही है। इसमें सभी शासकीय एवं निजी विश्वविद्यालय के कुलपति और उच्च शिक्षा व्यवस्था से सम्बद्ध विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे।

श्री लालजी टंडन ने कहा है कि बैठक में उच्च शिक्षा में सुधार कार्यों को प्रभावी रूप देने के लिए रोड मैप बनाने पर विचार होगा। शिक्षक-छात्र कल्याण और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को उत्कृष्ट स्तर प्रदान करने की कार्य-योजना पर भी चिंतन होगा। यह बैठक विभिन्न विश्वविद्यालयों के उत्कृष्ट कार्यों और नवाचारों के पारस्परिक आदान-प्रदान का मंच बनेगी।

राज्यपाल ने राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का विस्तृत एजेंडा तैयार कराया है। अन्य राज्यों में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हुए सुधार कार्यों की जानकारी एकत्रित करा कर उसे एजेंडा की कार्य-सूची में शामिल कराया है। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा और राज्यपाल के सचिव ने विगत दिनों इस संबंध में बिहार राज्य का दौरा कर वहाँ उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हुए सुधार कार्यों की जानकारी प्राप्त की है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment